बड़े भाई तेजप्रताप को जिताने के लिए तेजस्वी का बड़ा दांव

पटना : नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को हसनपुर में एक और बड़ा ऐलान किया। तेजस्वी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो हसनपुर को जिला बना देंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में कोई काम नहीं किया है। दरअसल, तेजस्वी अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे। यहां दूसरे चरण में मतदान होना है। तेजप्रताप अपनी जीती हुई सीट महुआ विधानसभा क्षेत्र छोड़कर समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा से मैदान में हैं।

महंगाई पर सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि नीतीश के कार्यकाल में 70 रुपए प्याज और 50 रुपए आलू बिक रहा है। जब इससे कम की कीमत रहती थी तो बीजेपी और जदयू वाले आलू-प्याज का माला पहनकर घूमते थे। बता दें तेजस्वी का हसनपुर में दूसरी चुनावी सभा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *