पटना : सीबीएसई द्वारा प्रायोजित सेंट्रल टीचर एबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 13 जनवरी तक होगी। परीक्षा दो पेपर और दो पालियों में आयोजित की गई है। पहले पेपर की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश सुबह 7:30 बजे से ही मिल रहा है। दूसरी पेपर की परीक्षा पहली पाली में ही दोपहर 12 बजे से ली जाएगी। पेपर दो की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो जाएगी। पेपर दो की दूसरी परीक्षा शाम 5 बजे से होगी। देश भर में सीबीएसई यह परीक्षा 20 भाषाओं में ले रही है। परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। चार विकल्पों में एक विकल्प का चयन करना है। निगेटिव मार्किंग नहीं है। इसस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को क्लास एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलेगा।
परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड 15 दिन पहले से जारी हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि इसे अभ्यर्थियों को केंद्र पर वेरिफाई करना है। सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर जारी अपनी गाइडलाइन में कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना है। इसके साथ्ज्ञ ही केंद्र में मेट्री/पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, पेन ड्राइव, राइटिंग पैड, इरेजर, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, लॉग टेबल, कार्ड बोर्ड, मोबाइल फोन, हेल्थ बैंड, ईयरफोन, ब्लू टूथ, माइक्रोफोन, पेजर, घड़ी या कलाई घड़ी, कैमरा, बटुआ, काले चश्मे, हैंडबैग, सोने का आभूषण आदि ले जाने पर पाबंदी है।