लालू की सलामती के लिए बेटी रोहिणी रखेंगी रोजा, विपक्षियों पर कसा तंज

पटना : राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद लगातार बीमार चल रहे हैं। दो महीने पहले ही रिम्स में उनकी स्थिति नाजुक हो गई थी। फिलहाल दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता की सलामती के लिए रमजान में रोजा रखेंगी। इसकी जानकारी रोहिणी ने ट्वीट कर दी है। रोहिणी ने ट्वीट किया- कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है। इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोजे रखूंगी। पापा की हाल में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके, इसकी दुआ करूंगी। साथ ही मुल्क में अमन-चैन हो, इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूंगी। इस ट्वीट के साथ रोहिणी ने पिता लालू की गोद में बैठी अपनी तस्वीर भी शेयर की है। रोहिणी ने एक घंटे बाद री-ट्वीट किया- साथ में चैत नवराज भी है। मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं। मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता। आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं।

लालू की जमानत पर 16 अप्रैल को सुनवाई
चारा घोटाले में सजाफ्यता लालू यादव की जमानत पर 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। सीबीआई की ओर से जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने सुनवाई के दौरान अदालत से समय मांग था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया है। इधर, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई ने पिछली सुनवाई में अपनी बहस पूरी की थी। ऐसे में फिर से समय मांगना उचित नहीं है। बता दें लालू की अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया था कि लालू की आधी सजा पूरी होने में एक महीने 17 दिन कम होने के कारण 19 फरवरी को जमानत खारिज कर दी थी। फिर छह अप्रैल को भी जमानत नहीं दी गई और अब 16 अप्रैल को सुनवाई होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *