पटना : दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया के तहत सोमवार से कई और छूट बढ़ रही है। यहां कोरोना संक्रमण कम होता देखकर केजरीवाल सरकार ने सोमवार से स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि सरकार ने सशर्त यह छूट दी है। स्टेडियम में दर्शक नहीं जा सकेंगे। पूर्व में अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की छूट दी जा चुकी है। साथ ही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजन करने की छूट थी। सरकार ने पिछले सप्ताह बैंक्वेट हॉल, होटलों को छूट दी थी। इन जगहों पर 50 फीसदी आबादी के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी। जिम और योग केंद्र को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया गया था। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा था कि कोर्ट या घर में होने वाली शादियों में सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है। अब माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे सकता है।
दिल्ली में कोरोना केस पर विशेषज्ञ ने दी बड़ी राय
राजधानी दिल्ली में कोरोना के घटते केस को लेकर विशेषज्ञों ने बड़ी बात कही है। विशेषज्ञों ने बताया कि लोगों को अब कोरोना गाइडलाइन के साथ जीना सीख लेना चाहिए। विशेषज्ञ ने कहा कि भले एक दिन जीरो केस हो सकता है, लेकिन यहां संक्रमितों की संख्या जीरो होना संभव नहीं है। दिल्ली सरकार से संचालित एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिलना एक दिन संभव हो सकता है पर वायरस के बदले रूप से यह संक्रमण खत्म नहीं होने वाला है। फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल के रेजिडेंट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस स्मार्ट है और सिर्फ जीने के लिए यह बदलता रहेगा। कोविड बना रहेगा, भले यह 193 देशों को प्रभावित नहीं करे। वायरस का जीरो पर आना संभव नहीं है।
वायरस की गंभीरत को इससे समझें
कोरोना वायरस को पैनडेमिक कहा गया है। पैनडेमिक का मतलब होता है कि यह एक-दो देश या महाद्वीपों को नहीं, बल्कि कई देशों को प्रभावित करने वाली महामारी। ऐपिडेमिक का मतलब होता है कि वह बीमारी या महामारी, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार होते हैं। एंडेमिक का मतलब होता है कि कोई बीमारी जो खास तरह के लोगों या किसी खास इलाके में फैलती हो।