पटना : पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद बिहार में भी अपराधियों के एनकाउंटर की मांग उठने लगी है। पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव के बाद भाजपा नेता और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने भी उत्तरप्रदेश की तरह अपराधियों के एनकाउंटर की मांग की है। विधायक ने कहा कि अपराधी अपराध को अंजाम देकर भाग रहे हैं तो उनका एनकाउंटर ही कर देना चाहिए। दरअसल, नितिन नवीन बुधवार की दोपहर रूपेश सिंह के आवास पर पहुंचे थे, जहां अपराधियों ने उनको गोली मारी थी। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तरह अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम हो रहे हैं तो एनकाउंट ही एक रास्ता है। इससे पहले पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों में पुलिस का भय होना जरूरी है, इसलिए अब अपराधियों को एनकाउंटर करना चाहिए।
भाजपा सांसद बोले-पुलिस 5 दिनों में अपराधियों को पकड़े
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि रूपेश हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस पांच दिनों के अंदर पकड़े। पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है। सांसद ने यह भी कहा कि रूपेश हत्याकांड से नवगठित सरकार पर सवाल उठ रहा है। अगर, जरूरत पड़े तो मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। ताकि दोषियों को सजा और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। विवेक ठाकुर ने कहा कि इससे बिहार की छवि खराब हो रही है।