रूपेश का शव पहुंचा पैतृक गांव, सांसद सिग्रीवाल समेत उमड़ा जनसैलाब

पटना : इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रहे रूपेश सिंह की लाश बुधवार की दोपहर उनके पैतृक गांव पहुंची। छपरा जिले के जलालपुर में रूपेश का शव पहुंचने के साथ महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत सैकड़ों लोग पहुंचे। आम लोगों ने कहा कि इनका स्वभाव बहुत अच्छा था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी तो इनकी हत्या क्यों की गई? वहीं, सांसद ने कहा कि एक सभ्य नागरिक की हत्या से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस सिस्टम को फेल बताते हुए कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिसिया तंत्र फेल साबित हो रहा है। बता दें मंगलवार की शाम 7:15 बजे राजधानी पटना के पुनाईचक इलाके में रूपेश की हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें 10 गोलियां मारीं।

अपार्टमेंट में लगे सभी 5 कैमरे नहीं चल रहे थे
पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। रूपेश जिस अपार्टमेंट में रहते थे, उसमें लगे सभी पांच सीसीटीवी कैमरे नहीं काम कर रहे थे। ऐसे में अपराधियों की पहचान में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। माना जा रहा है कि अपराधियों को सीसीटीवी कैमरे की खराब होने की जानकारी थी, इसलिए बड़े आराम से अपार्टमेंट के नीचे हत्या कर भाग गए। अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी के अनुसार सभी कैमरे शुरुआती दिनों से ही काम नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *