रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव, ट्रेन को फूंका

पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ पटना समेत एक एक दर्जन शहरों में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। दो दिनों से रेलवे अभ्यर्थी स्टेशनों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटरी पर अभ्यर्थियों का कब्जा होने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो चुका है। मंगलवार को आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट में

धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने
नालंदा, नवादा, सीतामढ़ी, बक्सर, आरा, मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। नालंदा में दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे तक रुकी रही। बक्सर में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित रहा। नवादा में अभ्यर्थियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की। इतना ही नहीं मेंटेनेंस ट्रेन में आग लगा दी। वैशाली में हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस 45 मिनट तक रुकी रही। सीतामढ़ी में भी जमकर बवाल हुआ। पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस ने 25 राउंड फायरिंग की। ताकि अभ्यर्थी तितर-बितर हो जाए। आरा में छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

नवादा में 2 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का स्टेशन पर जमावड़ा
नवादा में 2000 से हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने स्टेशन पर कब्जा जमा रखा है। इन लोगों ने स्टेशन पर पथराव किया। रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस इंजन में आग लगा दी। रेलवे ट्रैक पर लगे पेंडू क्लिप को उखाड़ दिया। रेल थाने पर हमला किया। इसमें जिला पुलिस बल के जवान रविंद्र सिंह जख्मी हो गए। स्टेशन प्रबंधक एके सुमन ने बताया कि आधे घंटे से कामाख्या, जमालपुर पैसेंजर गया स्टेशन पर खड़ी है। एक मालगाड़ी तिलैया स्टेशन पर खड़ी है।

मुजफ्फरपुर में दो ट्रेनों को रोका
मुजफ्फरपुर में अभ्यर्थियों ने स्टेशन पर बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन को रोक दिया। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और जवान पहुंचे। इन्होंने समझाने का प्रयास कर रेलवे ट्रैक से हटने को कहा गया, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। आरा भी छात्रों ने स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मालगाड़ी को रोक दिया।

आगे और उग्र होगा आंदोलन
पटना के भिखना पहाड़ी पर धरने पर बैठे छात्रों ने ऐलान किया कि अभी तो शुरुआत है आगे और उग्र आंदोलन होगा। सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो आगे भी आंदोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *