पटना : बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों की 15 मार्च से हड़ताल है। दो दिवसीय हड़ताल के दौरान बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया है। बता दें हड़ताल के कारण बिहार में 7620 बैंक बंद रहेंगे। उससे पहले 13 और 14 मार्च को शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक छुट्टी है। इस तरह से कुल चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंक के निजीकरण पर बवाल
वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने बीते हफ्ते ही बजट भाषण में कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों का निजीकरण होगा। पिछले चार वर्षों में सार्वजनिक क्षेत्र के 14 बैंकों का विलय किया गया है। इसके खिलाफ ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल में बैंक ऑफ इंडिया और सहकारी बैंक के कर्मचारी शामिल होंगे।