होली से पहले रेलवे ने दी बड़ी राहत, 5 मार्च से चलेंगी 11 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें

पटना : बिहार में शुक्रवार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि ये स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें हैं। समस्तीपुर रेल मंडल में पांच मार्च से 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों के लिए मेल, एक्सप्रेस या फिर अनारक्षित टिकट लेना होगा। पदाधिकारी के अनुसार समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर डेमू एक्सप्रेस चलेगी। ट्रेन नंबर 05221 हर दिन सहरसा से सुबह 10 बजे खुलेगी और मानसी, हसनपुर रोड, रूसेड़ा घाट पर एक-एक मिनट रुक कर दोपहर 2:35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह हर दिन समस्तीपुर से शाम 6:10 बजे ट्रेन नंबर 05222 खुलेगी और रात 10:55 बजे सहरसा पहुंचेगी। दूसरी ओर रक्सौल से हर दिन सुबह 4:40 बजे ट्रेन खुलेगी और सुबह 9 बजे दरभंगा पहुंचेगी। फिर ट्रेन नंबर 05207 दरभंगा से हर दिन सुबह 10:45 बजे खुलेगी और कमतौल, जोगियारा, सीतामढ़ी होते हुए दोपहर 3 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

नरकटियागंज और रक्सौल रूट पर भी चलेंगी ट्रेनें
रेलवे ने नरकटियागंज और रक्सौल रूट पर भी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है। रेलवे के अनुसार नरकटियागंज से हर दिन सुबह 7:25 बजे ट्रेन नंबर 05210 खुलेगी और साठी, बेतिया, सगौली होते सुबह 9:55 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी तरह रक्सौल से हर दिन शाम 4:40 बजे ट्रेन नंबर 05209 खुलेगी और रात 7:10 बजे नरकटियागंज पहुंच जाएगी।

दरभंगा से हरनगर को भी चलेगी ट्रेन
दरभंगा से हर दिन शाम 4:10 बजे ट्रेन नंबर 05219 खुलेगी और शाम 6:25 बजे हरनगर पहुंचेगी। इसी तरह हरनगर से हर दिन सुबह 5:15 बजे ट्रेन नंबर 05220 खुलेगी और सुबह 7:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर 3 जोड़ी ट्रेनें
रेलवे ने सहरसा और पूर्णिया रेलखंड पर तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने की सूची जारी किया है। इसके तहत सहरसा से हर दिन सुबह 6:20 बजे ट्रेन नंबर 05224 खुलेगी और दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसती होते सुबह 10 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इसी तरह पूर्णिया से हर दिन सुबह 11 बजे ट्रेन नंबर 05223 खुलेगी और सहरसा दोपहर 1:40 पहुंचेगी। पुर शाम 5:55 बजे सहरसा से हर दिन ट्रेन नंबर 05226 खुलेगी और रात 8:45 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इसके बाद पूर्णिया से रात 9:15 बजे ट्रेन चलेगी और रात 11:55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

सहरसा-बरहरा कोठी के बीच भी ट्रेन
सहरसा से बरहरा कोठी के हर दिन सुबह 7:25 बजे ट्रेन खुलेगी। सुबह 10 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी। यहां से फिर शाम 5 बजे खुलेगी और रात 7:40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

सोनपुर और पंचदेवरी रेलखंड पर भी परिचालन
सोनपुर और पंचदेवरी रेलखंड पर भी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी। हर दिन शाम 4:50 बजे से ट्रेन खुलेगी और रात 10:10 बजे पंचदेवरी पहुंचेगी। यहां से सुबह 6:15 बजे ट्रेन चलेगी और सुबह 11:40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *