पटना : अगले साल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना सोशल मीडिया एप ट्रुथ सोशल लांच करेंगे।। ट्रंप की नई सोशल मीडिया फर्म ने 75 अरब 13 करोड़ 46 लाख 55 हजार 500 रुपए इकट्ठा कर लेने की जानकारी दी है। फर्म ने कहा है कि उसने यह रकम निवेशकों के माध्यम से जुटाई है। जनवरी 2021 में ट्विटर और फेसबुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप को बैन किया है। यह निर्णय इन दोनों कंपनियों ने यूएस कैपिटल पर हमले के बाद ट्रंप द्वारा दिए गए कथित भड़काऊ बयानों के लिए लिया था। अब ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बताया कि इतनी बड़ी रकम जमा होने से पता चलता है कि सेंसरशिप व राजनीतिक भेदभाव खत्म हो जा0ना चाहिए।
इस साल की शुरुआत में फेसबुक और ट्विटर द्वारा बैन किए जाने के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल लांच करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था- यह राजनीतिक विचारधारा के आधार पर बिना भेदभाव के बातचीत का आधार बनेगा। दो दिन पहले ट्रंप की फर्म ने कहा कि उसने संस्थागत निवेशकों से एक अरब डालर जमा कर लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया फर्म की वैल्यू 4 अरब हो गई है। बता दें जब ट्विटर ने ट्रंप को ब्लॉक किया गया था, तब उनके 89 मिलियन फॉलोअर्स थे। फेसबुक पर 33 मिलियन व इंस्टाग्राम पर 24.5 मिलियन फॉलोअर्स थे।