पटना : राजधानी पटना में बीते हफ्ते कदमकुआं क्षेत्र में जिम ट्रेनर को गोली मारे जाने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को जदयू के पूर्व नेता और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव सिंह, इनकी पत्नी खुशबू सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में नाम आने के बाद जदयू ने अपनी पार्टी से डॉ. राजीव को निस्कासित कर दिया है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने डॉक्टर समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर की सुबह पटना मार्केट जिम जाने के दौरान जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को पांच गोलियां मारी गईं थीं। विक्रम ने अपने ऊपर हमले का आरोपी डॉ. राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को बनाया था। इस पर पुलिस ने राजीव और उनकी पत्नी को पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित आवास से हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। अब जांच में पता चला कि विक्रम और खुशबू के बीच जनवरी से अब तक 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है। पुलिस का कहना है कि विक्रम की हत्या के लिए शूटर्स को हायर किया गया था। उन शूटर्स को 3 लाख रुपए दिए गए थे।
विक्रम और खुशबू की बातचीत का ऑडियो वायरल
डॉ. राजीव सिंह की पत्नी खुशबू और जिम ट्रेनर विक्रम के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो में विक्रम को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। ऑडियो में दंपति पैसे के लेने-देन का भी जिक्र कर रहे हैं। ऑडियो तीन महीना पुराना है। विक्रम के परिवार वालों ने दावा किया कि इससे पहले भी विक्रम पर जानलेवा हमला हुआ था।