Physiotherapist Dr Rajeev Kumar Singh and Khushbu Singh in Police Custody-Bihar Aaptak

डॉ. राजीव सिंह व पत्नी खुशबू सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई शक के घेरे में, ‘पेज 3 कपल’ के घर था आना-जाना

पटना। राजधानी पटना के फेमस फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना में यह मामला अब गर्म हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खबर है कि इस कपल के घर कई बड़े लोगों का आना-जाना होता था। खबर यह भी है कि पति यानी डाॅ राजीव कुमार सिंह की रजामंदी से ही उनकी पत्नी खुशबू सिंह ने जिम ट्रेनर विक्रम के साथ संबंध बनाए थे। हालांकि यह तब तक सही नहीं हो सकती, जब तक पुलिस अपना पक्ष नहीं रख देती।

जिम ट्रेनर विक्रम पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के आरोप में पटना पुलिस ने डॉ. राजीव सिंह और उसकी पत्नी खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें डॉ. राजीव सिंह और खुशबू सिंह के अलावे एक लाइनर और दो शूटर शामिल हैं। खबर है कि पटना पुलिस इस पूरे कांड पर किसी भी वक्त आधिकारिक तौर पर खुलासा कर सकती है।

पुलिस की जांच में शुरुआती दौर से यह बात सामने आई कि विक्रम के ऊपर हमले कि साजिश डॉ. राजीव और खुशबू ने रची थी, लेकिन पुलिस ने इन दोनों को शुरुआती पूछताछ कर इसलिए जाने दिया कि वह अन्य संभावनाओं पर जांच करना चाहती थी। पुलिस को जब इस बात का पूरा यकीन हो गया कि डॉ. राजीव सिंह और खुशबू सिंह के अलावा और किसी एंगल से विक्रम पर हमले की संभावना नहीं दिखती तो बीती रात दोनों को वापस पुलिस ने बुलाया और लाइनर और शूटर से मिले इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी कर ली गई। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब शहर में चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है।

Dr Rajeev Kumar Singh with Wife Khusbu Singh (Facebook)

डाॅ राजीव सिंह और खुशबू सिंह एक ऐसे कपल के तौर पर जाने जाते हैं जो पेज 3 वाली हाई सोसाइटी इमेज रखते हैं। ऐसे कपल आमतौर पर हर दिन पार्टियों में शिरकत करते हैं या फिर हाईप्रोफाइल लोगों के साथ इनका मिलना जुलना होता है।

इधर, एक दिन पहले फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव सिंह जिस तरह पूरे मामले में खुद को सच्चा बनाने की कोशिश कर रहे थे और अपनी पत्नी का बचाव कर रहा था, उसके बाद अब यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या डॉक्टर की पत्नी में अपने पति की रजामंदी से ही जिम ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप बनाया। क्या डॉक्टर राजीव सिंह को इस पूरे रिलेशनशिप के बारे में जानकारी थी। लोग कहने लगे हैं कि राजीव को अपनी पत्नी के रिलेशन के बारे में बहुत पहले से ही जानकारी थी।

बता दें कि डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और खुशबू सिंह बड़ी तेजी के साथ पटना की पेज 3 सोसाइटी में अपनी पहचान बना चुके थे। इनका उठना बैठना हाईप्रोफाइल लोगों के साथ था। पुलिस ने इस मामले में अब दोनों को गिरफ्तार किया है, उसके बाद पटना के हाई प्रोफाइल जोन में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा यह है कि राजीव सिंह और उसकी पत्नी के घर पर बड़े नेताओं तक का आना जाना था। इन पार्टियों में खुशबू सिंह अपने पति के साथ इस दौरान मौजूद होती थी। पार्टी मस्ती और बढ़ता हुआ राजनैतिक कद यह सब कुछ डॉ. राजीव सिंह को बेहद पसंद आ रहा था। शुरुआती दौर से लेकर अब तक जानने वाले लोगों की मानें तो उसने बड़ी तेजी के साथ जनता दल यूनाइटेड में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ में उसने उपाध्यक्ष का पद भी हासिल कर लिया।

Viral Photo of Khushbu Singh and Gym Trainer Vikram Singh (Social Media)

इस मामले में डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच 1100 बार कॉल करने का रिकाॅर्ड सामने आया तो मामला और भी चर्चित हो गया। बुधवार को डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ने फेसबुक पर इस मामले में अपनी बात कहते हुए 1100 कॉल के बारे में खुलासा किया की क्या मतलब हो सकता है।

जानकार मानते हैं कि जिम ट्रेनर विक्रम के ऊपर फायरिंग के मामले में गिरफ्तारी के बाद अगर पटना पुलिस इन दोनों से सख्ती के साथ पूछताछ करे तो बड़े सफेदपोश चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। पटना में एक ऐसे पेज 3 सोसाइटी का भंडाफोड़ हो सकता है जिसमें पॉलिटिकल कनेक्शन भी है और शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले मामले भी सामने आ सकते हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ पाएगी। क्या पुलिस केवल जिम ट्रेनर पर हमले तक की अपनी जांच को सीमित रखेगी या जांच का दायरा आगे भी बढ़ेगा।

डाॅ राजीव कुमार सिंह ने फेसबुक पर अपनी बात रखते हुए कहा, “एक 2 दिनों से लगातार मेरे शुभचिंतक लोग मुझे कह रहे हैं कि सर, आप कुछ कह नहीं कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ बोल नहीं रहे तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि यह पुलिस का इन्वेस्टिगेशन है और वह लोग कर रहे हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वो लोग अच्छा निर्णय लेकर आएंगे।” “1100 कॉल, यह किसी महिला या पुरुष का चरित्र का निर्णय नहीं करता, लॉकडाउन के समय मैक्सिमम लोग घर में ही अपनी ट्रेनिंग लेते थे फोन हो या वीडियो कॉल से। 9 महीने ट्रेनिंग में 1100 कॉल मतलब 5 कॉल डेली। मेरे घर में 4 लोग तो 4 बार फोन तो ऐसे ही आएगा। रही बात नजदीकी की तो कोई भी अगर एक साल से घर आ रहा तो एक फैमिली जैसा रिश्ता हो जाता है।

Dr Rajeev Kumar Singh with Wife Khusbu Singh (Facebook)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *