पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर बिहार पुलिस सेवा आयोग (बीपीएससी) ने दारोगा भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा अगले आदेश तक नहीं ली जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा 26 अप्रैल को होनी थी। बीपीएससी यह परीक्षा दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्ती के लिए लेने वाला है। बता दें फिलहाल बिहार में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। स्टेट गवर्मेंट से लेकर सीबीएसई, आईसीएसई की भी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। इससे पहले बिहार सरकार ने बीएड की परीक्षा को स्थगित किया था। इधर, बीपीएससी ने पत्र जारी कर अभ्यर्थियों को तैयारी में जुटे रहने को कहा है।
आईआईटी ने ऑनलाइन पढ़ाई की शुरू
पूरे देश में लॉकडाउन के बीच सभी शैक्षणिक संस्थाओं के बंद होने के कारण सिलेबस पूरा करने का संस्थाओं पर प्रेशर है। ऐसे में आईआईटी रूड़की ने अपने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू की है। संस्थान इंटरनेट कनेक्शन के लिए विद्यार्थियों को 500 रुपए भी दे रहा है। आईआईटी रूड़की के निदेशक अजीत चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र- छात्राएं चैटिंग, वीडियो चैट, ईमेल आदि का इस्तेमाल कर अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं।