बांग्लादेश में दुर्गा मंदिरों और पंडालों पर हमला, तीन लोगों की मौत

पटना: बांग्लादेश में दुर्गा मंदिरों और पंडालों पर हमला किया गया है। दुर्गापूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिरों पर गोलीबारी भी की। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य जिलों में भी देवी मंदिरों को तबाह किया गया है। बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट किया- 13 अक्टूबर 2021 बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान कई पूजा पंडालां में तोड़फोड़ की गई। हिंदुओं को अब मंडलों की रखवाली करनी पड़ रही है। इस पर पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी नहीं दें।

बांग्लादेशी पीएम से हिंदुओं की सुरक्षा मांगी
बांग्लादेश में दुर्गापूजा पंडालों और मंदिरों पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना से हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की गई है। बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने कहा कि सभी हिंदुओं को सुरक्षा दी जाए। अगर, बांग्लादेश के मुसलमान नहीं चाहते तो हिंदू पूजा नहीं करेंगे, लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिए। हमला जारी ही है। प्लीज आर्मी भेजिए। काउंसिल ने ट्वीट किया-हम पूजा पंडालों में बांग्लादेश की सेना चाहते हैं।

हमारे साथ खड़े होने वालों का शुक्रिया
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट कर कहा कि- अच्छे मुसलमान अभी भी बांग्लादेश में जिंदा हैं, इसलिए हम भी जिंदा हैं। उन मुसलमानों को सम्मान करते हैं, जो हिंदुओं के साथ खड़े हैं। हम भी कुरान से प्यार करते हैं। इस्लाम कभी भी इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करता। काउंसिल ने आगे लिखा-हम बांग्लादेश में अपने मुस्लिम भाइयों के साथ सद्‌भाव के साथ रहना चाहते हैं।

एक दिन पहले फैली थी ऐसी अफवाह
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल के मुताबिक दुर्गापूजा पंडालों और मंदिरों में तोड़फोड़ मचाने से पहले ऐसी अफवाह फैली थी कि कुरान का अपमान किया जा रहा है। ऐसे में काउंसिल मुस्लिम भाइयों से कहना चाहती है कि अफवाहों पर बिल्कुल भरोसा नहीं करें। हम कुरान का सम्मान करते हैं। कोई असामाजिक तत्व दंगा की साजिश रच रहा है। कुरान और दुर्गापूजा के बीच कोई संबंध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *