पटना : सोमवार की रात करीब नौ बजे राजधानी पटना समेत कई जिलों में भूकंप आया। पटना, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और मधेपुरा समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आने के साथ लोग अपनपे-अपने घर और दफ्तर से बाहर निकल गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर स्थिति की जानकारी ली। नीतीश ने बताया कि भूकंप के झटके आने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। झटके 3 से 4 सेकेंड तक महसूस हुए। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तीव्रता अधिक नहीं रहने के कारण कहीं कोई क्षति नहीं हुई है।
सिक्किम के पास जमीन के 10 किमी. नीचे था केंद्र
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार की रात 8:49 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र नेपाल और भूटान सीमा पर सिक्किम के पास जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। बता दें इस साल बिहार में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले 15 फरवरी को भूकंप आया था। तब नालंदा से 20 किलोमीटर दूर ही भूकंप का केंद्र था।
अगर, क्षति हुई हो तो आकलन कराएं
भूकंप से कहीं कोई क्षति हुई तो उसका आकलन कराएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग और सभी डीएम को यह निर्देश दिया है। साथ ही लगातार मॉनिटरिंग करने की भी बात कही है।