पटना : बिहार विधान परिषद में स्नानक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव 22 अक्टूबर को होगा। आठ सीटों के लिए चुनाव होगा, जिसमें चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निवार्चन क्षेत्र की सीटें हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण हैं, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी की सीटें हैं। इन सीटों के सदस्यों का कार्यकाल इस साल मई में समाप्त हो चुका है।
नामांकन की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर
इन सीटों के चुनाव के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच छह अक्टूबर और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि 12 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा।