पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष राज्य सरकार को घेरने में लगे हैं। खासतौर पर तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं। इसी के तहत बुधवार की रात 9:09 बजे लाइट बंद कर लालटेन या मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया है। तेजस्वी ने फेसबुक लाइव के जरिए युवाओं से इसमें भागीदारी की अपील की है। राजद नेता तेजस्वी का कहना है कि बिहार में सात करोड़ युवा बेरोजगार हैं। लॉकडाउन में घर लौटे प्रवासियों को भी राज्य सरकार रोजगार नहीं दे सकी है। बता दें इससे पहले वामदल की छात्र इकाइयों ने दो दिन पहले शाम 5:05 बजे थाली पीटी थी। इधर, राज्य सरकार भी इस महीने कई विभागों में बहाली के वेकैंसी निकाली है।
यूपी में अखिलेश ने भी की अपील
उत्तरप्रदेश में भी आज रात 9:09 बजे केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लाइट बंद कर नाराजगी जाहिर की जाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेरोजगारी के सवाल पर लोगों से घर की लाइट बंद कर दीया या मोमबत्ती जलाने की अपील की है। उनकी इस अपील का कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने भी समर्थन किया है।