कंगना पहुंची मुंबई; बोली-आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा उद्धव ठाकरे

पटना : एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने ऐलान के अनुसार नौ सितंबर (बुधवार) को मुंबई पहुंची। यहां आते ही एक्ट्रेस ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कंगना ने वीडियो शेयर कर कहा कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मेरे से बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है….याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता और मुझे लगता है कि तुमने मेरे पर बहुत बड़ा अहसान किया है, क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, आज मैंने महसूस किया है। कंगना ने यह भी कहा कि वह अयोध्या पर ही नहीं, बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी।

कंगना के समर्थन में करणी सेना और चिराग पासवान भी
कंगना रनौत के समर्थन में बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर करणी सेना और आरपीआई के कार्यकर्ता पहुंचे। सैकड़ों लोग कंगना के समर्थन में जयकारे लगाए। वहीं, जमुई सांसद चिराग पासवान ने लोगों से अपील की सभी देशभक्त कंगना के समर्थन में आए। बता दें बुधवार की सुबह कंगना के मुंबई स्थित घर (पाली हिल) को बीएमसी ने तोड़ा। फिर मुंबई हाईकोर्ट के आदेश पर बिल्डिंग तोड़ने की कार्रवाई रोकी गई। इधर, कंगना के वकील का कहना है कि बीएमसी की नोटिस गलत है और हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *