हर साल 5 आईआईटीयन देने वाला गया बना साइबर ठगों का अड्डा, 16 गिरफ्तार

पटना : हर साल आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में गया जिले के पांच छात्र जरूर पास करते हैं। यह दशकों से होता आ रहा है। यहां के पटवा टोली के लड़के आईआईटी जरूर निकालते हैं, लेकिन अब इस शहर के लड़के इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर साइबर ठगी में जुट गए हैं। साइबर गिरोह चलाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। पुलिस ने 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गुप्ता सूचना पर सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में बोधगया के एक होटल में छापेमारी की गई। यहां पुलिस को 16 साइबर ठगे मिले। इनके कमरे से 2 किलो नकली सोने के सिक्के, 40 एटीएम कार्ड, 12 बैंक पासबुक, 24 महंगे स्मार्टफोन, 12 सिम कार्ड, 14 फर्जी स्टांप, 2500 स्क्रैच कार्ड, 1 लैपटॉप, एक किलो गांजा, कई बोतल विदेशी शराब, कई कंपनियों के नकली आईकार्ड और महंगे कपड़े मिले हैं।

भोपाल के पीपुल्स यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई छोड़ चला रहा था गिरोह
गिरफ्तार साइबर ठगों ने बताया कि उनका बॉस रोशन कुमार है। रोशन भोपाल के पीपुल्स यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई छोड़कर ऑनलाइन ठगी का धंध चला रहा था। इसने पूरी टीम बना रखी थी। टीम में कई भाषाओं को जानने और बोलने वालों को रखा था, ताकि लोगों को उनकी भाषा में ही बात कर आसानी से अपनी जाल में फंसाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *