पटना : औरंगाबाद जिले में संपत्ति के लिए बाप-बेटे आपस में भिड़ गए। इसमें बाप ने लाठी से पीट-पीटकर अपने बेटे को मारा डाला। फिर उसकी लाश को नहर में फेंक दिया और फिर थाने पहुंच गए। यहां पुलिस को पिता ने पूरी बात बताई और अपना जुर्म भी कबूला। पिता ने बताया कि उनका बेटा संपत्ति के लिए उन्हें चाकू भिड़ा दिया था। खुद के बचाव और गुस्से में उन्होंने लाठी चलाई जो बेटे के सिर पर लगा और उसकी बात हो गई। घटना डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गरवट बिगहा की है। पुलिस को पिता ने बताया कि उनका बेटा अपराधी प्रवृत्ति का हो गया था। वह अक्सर पूरी संपत्ति अपने नाम करने के लिए उन पर दबाव बनाता था। मंगलवार की रात भी उसने संपत्ति के लिए नशे में मारपीट की और फिर उनके हाथों उसकी हत्या हो गई।
जहानाबाद में महिला का गला काटा
जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला का गला काट दिया। सिर कटी लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। घटना से पुलिस ने चप्पल, गमछा और कुछ सामान बरामद किए हैं। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 35 साल है। इसकी हत्या कहीं और कर यहां लाश फेंकी गई है।
हाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत
हाजीपुर के लालगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड-3 में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। चिमनापुर मोहल्ले में बिजली सिंह का बेटा राजेश कुमार हर दिन की तरह काम कर अपने घर आ रहा था, घर के पास ही बिजली का तार उस पर गिर गया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्लावासियों ने बिजली विभाग और पुलिस पदाधिकारियों से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
बिदुपुर में बाइक सवार को कार ने कुचला
इधर, बिदुपुर में बाइक सवार युवक को कार ने कुचल दिया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मधुरापुर दूध सेंटर के पास की है। बुधवार की शाम हाजीपुर की ओर जा रहे दो बाइक सवार आपस में टकराकर गिर गए। तभी हाजीपुर से महानार की ओर जा रही कार ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।