मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड एसडीओ के बेटे ने किया सुसाइड, दुकान में पड़ी थी लाश

पटना : घरेलू विवाद से परेशान रिटायर्ड एसडीओ के बेटे ने सुसाइड कर लिया। युवक की लाश दुकान में पड़ी मिली है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की है। अतरदर आनंद मार्ग में रिटायर्ड एसडीओ जयमंगल राय के बेटे संजय कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। संजय अपने घर के पास ही दुकान चलाते थे। संजय की लाश उनकी ही दुकान में मिली। मोहल्ला वालों के अनुसार संजय के पिता जयमंगल राय बिजली विभाग में एसडीओ थे और उनका पैतृक घर कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौली गांव है, लेकिन पूरा परिवार सदर थाना क्षेत्र के अतरदर मोहल्ले में घर बनाकर रह रहा था। परिवार वालों ने बताया कि संजय का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

वार्ड पार्षद की हत्या मामले में दो गिरफ्तार
रविवार को नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडलपुर में सिलाव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद के पति चितरंजन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधानसभ चुनाव के पूर्व प्रत्याशी भोसू भाई यादव समेत दो को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि भोसू पर डकैती समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। एसपी हरिप्रसाथ एस ने बताया कि चितरंजन का गिरफ्तार भोसू के साथ भूमि विवाद चल रहा था। सात मार्च को एक युवती के बुलाने पर चितरंजन बिहारशरीफ आए थे और घर लौटने के दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। विरोध में दुकानें बंद रखीं गईं थीं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी, दीपनगर थानाध्यक्ष मो.मुश्ताक अहमद, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष शशिरंजन, डीआईयू प्रभारी सुबोध कुमार, चंदन कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *