पटना : बिहार में चमकी बुखार का कहर इस साल भी शुरू हो गया है। पहले लोग कोरोना को लेकर संशकित थे और चमकी बुखार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉस्पटिल में रविवार की देर शाम सकरा के बैजू बुजुर्ग गांव निवासी मुन्ना राम की तीन साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि एक अन्य मरीज भर्ती है। मुन्ना राम ने तीन दिन पहले अपने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके शाही के मुताबिक मृत बच्चे के ब्लड में शुगर की कमी थी। बता दें कि हर साल मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण सैकड़ों बच्चों की मौत होती है। इस पर राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक हर बार नई-नई घोषणा करती है, पर बच्चों के मरने का सिलसिल पिछले 10 साल से जारी है।
बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू भी है फैला
बिहार में फिलहाल चार गंभीर बीमारियां फैली हैं। कोरोना के दस्तक देने के साथ ही मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर शुरू हो गया है। जबकि अन्य कई जिलों में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है। इसके अलावा स्वाइन फ्लू के भी मामले सामने आ रहे हैं।