पटना : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान वित्त मंत्री का फोकस सूक्ष्म और लघु उद्योग पर रहा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई को तीन लाख करोड़ का बिना गारंटी का लोन देने की घोषणा की। मंत्री ने बताया कि इससे 45 लाख सूक्ष्म व लघु उद्योगों को फायदा होगा। यह लोन चार साल के लिए होगा। इसके अलावा मंत्री ने 15 हजार से कम सैलरी वालों को मदद करने की घोषणा की। निर्मला ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सैलरी का 24 फीसदी पीएफ खाते में जमा करेगी।
एमएसएमई की बदली गई परिभाषा
कोरोना संकट को देखते हुए एमएसएमई की परिभाषा बदल दी गई है। अब एक करोड़ रुपए के निवेश वाली इकाई को सूक्ष्म माना जाएगा। साथ ही 10 करोड़ के निवेश और 50 करोड़ के टर्न ओवर वाले उत्पादन आधारित उद्योग को लघु उद्योग माना जाएगा।