पटना : राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में लाजपत राय मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण अगलगी में 58 दुकानें राख हो गईं। इससे दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए तीन घंटे मुशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां बुलाईं गईं। फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चली है। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
सूरत में गैस लीक होने से 6 की मौत
सूरत में गुरुवार की सुबह प्रिंटिंग मिल में जहरीली गैस लीक के कारण दम घुटने से छह कर्मियों की मौत हो गई। वहीं, 20 अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी वेंटिलेटर पर हैं। घटना शहर के औद्योगिक क्षेत्र जीआईडीसी स्थित विश्व प्रेम डाइंग प्रिंटिंग मिल के पास की है, जहां एक टैंकर चालक नाले में जहरीला कैमिकल डाल रहा था। इस दौरान गैस लीक होने से प्रिंटिंग मिल के कर्मियों का दम घुटने लगा। मिनटों में छह कर्मियों ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी को सांस लेने की दिक्कत है। इनके अलग से 5डी में वार्ड बनवाया गया है। उधर, पुलिस दोषियों का पता लगाने में जुटी है, ताकि कार्रवाई की जा सके।