पटना : चक्रवात अम्फान पश्चिम बंगाल में बुधवार को दोपहर 2:30 बजे दस्तक दे दिया। इसके बाद यहां भारी बारिश हो रही है। अम्फान से तबाही को कम करने के लिए 53 टीमें तैनात हैं। चक्रवात 200 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग के महानिदेशक एम मोहपात्रा ने बताया कि चक्रवात अम्फान से पश्चिम बंगाल के 24 परगना और ईस्ट मिदनापुर में ज्यादा असर रहेगा। ओडिशा में भी यह चक्रवात दस्तक देगा। उधर, बांग्लादेश में अम्फान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बिहार में भी बदला मौसम, बूंदाबांदी
चक्रवात अम्फान की वजह से बिहार में भी बुधवार की सुबह से मौसम बदला हुआ है। सुबह से राजधानी पटना समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। अधिकांश जिलों में अब भी बादल छाया है। देर रात तक कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।