पटना : भारत में कोरोना वायरस से तीन मौतें होने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक मरीज की मौत हो गई। इस महामारी से मारा गया व्यक्ति ईरान-ताफ्तान बॉर्डर से आया था। जिसे क्वारंटाइन में रखा गया था। पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जो नए केस आए हैं, वह उत्तर पूर्व पंजाब, दक्षिण सिंध और खैबर पख्तूनख्वां के उत्तर-पश्चिमी हिस्से से आए हैं। बता दें कि सोमवार को कोरोना के 90 मरीज मिले हैं। अब मरीजों की कुल संख्या 146 हो गई है। वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान हालात नियंत्रण में बताए हैं।
136 देशों में फैली है महामारी
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल चुका है। अब तक करीब 136 देश इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है।