पटना : दीपावली से पहले दरभंगावासियों को बड़ी सौगात मिल रही है। यहां से आठ नवंबर से हवाई सेवा शुरू हो रही है। दो दिन बाद विद्यापति टर्मिनल से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट उड़ेंगी। इसको लेकर प्रबंधन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्पाइस जेट ने सभी जरूरी सेवाएं और कर्मचारी बहाल कर दिए हैं। टर्मिनल से यात्रियों को फ्लाइट तक ले जाने के लिए स्पाइट जेट ने चार लग्जरी बसें सिक्किम से मंगवाई हैं।
एक दिन पहले (पांच नवंबर) को हवाई सेवा शुरू करने को लेकर एयरपोर्ट में एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जिला प्रशासन की बैठक हुई। इस बैठक में टेक्निकल पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बिहार का सबसे लंबा रनवे
दरभंगा एयरपोर्ट पर बिहार का सबसे लंबा रनबे बनाया गया है। इसको देखते हुए स्पाइस जेट ने एक साथ 189 यात्रियों के बैठने वाली फ्लाइट लाया है। यहां दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू है। गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट से 1950 से 1963 के बीच कोलकाता के लिए हवाई सेवा थी। दरभंगा एविएशन नाम की फ्लाइट चलती थी। फिर 1963 में कंपनी बंद हो गई और एयरपोर्ट एयरफोर्स को सौंप दिया गया था।