रांची। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले (डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी) में बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव को सोमवार को 5 साल की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही उन्हें 60 लाख का जुर्माना भी भरना होगा। रांची में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा का ऐलान किया। फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को इस केस में कोर्ट ने 15 फरवरी को दोषी करार दिया था। अधिवक्ता का कहना है कि सजा की आधी अवधि पूरी हो गई है इसलिए लालू को हाईकोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि सजा के ऐलान के पहले लालू की तबीयत और बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया। सुबह लालू यादव का ब्लड शुगर 160 पहुंच गया। दूसरी ओर उनका ब्लड प्रेशर 150ः 70 पहुंच गया है। डॉक्टर ने बताया की सजा की सुनवाई होने से पहले लालू यादव रात से ही काफी तनाव में थे। इस कारण उनका बीपी और ब्लड शुगर अचारा घोटाला: लालू प्रसाद को 5 साल कैद, सजा सुनते ही बढ़ गया ब्लड प्रेशर बढ़ा
नियंत्रित हुआ। इलाज कर रहे डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि सुबह लालू से जब मुलाकात हुई तो वह काफी तनाव में दिखे और तबीयत के बारे में पूछा गया तो काफी मायूस होकर उन्होंने जवाब दिया।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव आज सुबह टहलने के लिए अपने रूम से बाहर भी नहीं निकले। डॉक्टर ने बताया कि पहले से ही वह किडनी के क्रॉनिकल डिजीज से ग्रसित है और ब्लड शुगर और बीपी की समस्या पहले से उन्हें हैं और इस तनाव के बाद सभी चीजें अनियंत्रित हो गई है, हालांकि डॉक्टर ने दवा दी है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है। इस सजा के बाद एक बार फिर उन्हें जेल में रहना पड़ेगा। लालू को चारा घोटाले से जुड़े अब तक 5 केस में 32.5 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।