PM Narendra Modi in Punjab Election-Bihar Aaptak

PM Modi ने कहा-पंजाब में ऐसा कोई गांव नहीं, जहां यूपी-बिहार के भाई न हों

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के अबोहर में रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें चन्नी ने बिहार-यूपी के भइयों का जिक्र किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीएम ने बयान दिया और दिल्ली के परिवार के मालिक ने बगल में खड़े होकर तालियां बजाईं। यह पूरे देश ने देखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई-बहन मेहनत न करते हों। कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई। संत रविदास जी भी उत्तर प्रदेश के बनारस में पैदा हुए थे। कांग्रेस कहती है कि उत्तर प्रदेश के भइयों को घुसने नहीं देंगे। क्या संत रविदास जी को भी निकाल दोगे। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म भी पटना बिहार में हुआ। कांग्रेस कहती है कि बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। क्या यह लोग श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का अपमान कर रहे हैं?

कुमार विश्वास के बयान पर पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी घेर लिया। पीएम ने कहा कि उन्हीं के एक विश्वस्त साथी और खासमखास दोस्त (कवि कुमार विश्वास) ने जो आरोप लगाया, वह बहुत खतरनाक है। साथी ने ही उनके (अरविंद केजरीवाल) इरादों के बारे में जो कहा है, इसे हर मतदाता और देशवासी को गंभीरता से लेने की जरूरत है। यह लोग पंजाब को तोड़ने का सपना देख रहे हैं। सत्ता पाने के लिए वह अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए अगर देश को तोड़ना पड़े तो वह इसके लिए भी तैयार हैं। इनका, देश के दुश्मनों और पाकिस्तान का एजेंडा अलग नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *