पटना : गुरुवार की देर रात ट्विटर से यूजर्स के लाखों फॉलोअर्स अचानक गायब हो गए। इनमें सेलिब्रेटी भी शामिल हैं। आम लोगों के साथ सेलिब्रेटी भी ट्विटर से शिकायत और नए सीईओ पराग अग्रवाल तंज कसा। ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स घटना वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन समेत हजारों सेलिब्रेटी शामिल हो गए। इनके लाखों फॉलोअर्स अचानक से कम हो गए। दिल्ली के कांग्रेस नेता और विधायक मुकेश शर्मा ने फॉलोअर्स घटने पर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल पर तंज कसा। मुकेश ने लिखा- भाई पराग जी धन्यवाद। एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा- ट्विटर इंडिया ने मेरे फॉलोअर्स 68.3 हजार कम किए। जीरो भी कर दोगे तो आसमान नहीं गिर रहा है। मोदी सरकार जा रही है। आप बचा नहीं पाओगे।
इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि उनके तीन हजार फॉलोअर्स घट गए हैं। वुमन राइटर शेफाली वैद्य ने ट्वीट किया कि रात 9:37 बजे से 10.25 बजे के बीच उनके 800 फॉलोअर्स कम हुए हैं। इधर, ट्विटर के अनुसार फेक फॉलोअर्स घटने की वजह से यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या कम हुई है।