पहली जनवरी से एटीएम से पैसे निकालने पर लगेगा जीएसटी, जेब पर बढ़ेगा इतना बोझ

पटना : एक जनवरी से एटीएम से पैसे निकालने पर अधिक शुल्क देना होगा। इस साल जून में रिजर्व बैंक ने बैंकों को निशुल्क निकासी के बाद शुल्क बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी। सभी बैंक एक जनवरी से इसे लागू कर रहे हैं। फिलहाल बैंक ग्राहकों को महीने में आठ निशुल्क निकासी की छूट देते हैं। इसमें वित्तीय और गैर वित्तीय लेन-देन शामिल हैं। अपने बैंक के एटीएम से निकासी करने के लिए पांच बार की छूट है। मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से तीन बार ही निशुल्क निकासी की सुविधा है। फिलहाल एटीएम से प्रति निकासी 20 रुपए लगते हैं। एक जनवरी से यह बढ़कर 21 रुपए होगा। इस पर जीएसटी भी लगेगा।

रिजर्व बैंक ने अगस्त से इंटरचेंज शुल्क भी बढ़ा दिया है। प्रति लेन-देन बैंकों को इंटरचेंज शुल्क 15 की जगह 17 रुपए देने पड़ते हैं। गैर वित्तीय लेन-देन पर इंटरचेंज शुल्क 6 रुपए हो गया है। पहले 5 रुपए था। इंटरचेंज शुल्क का अर्थ है एक बैंक दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, उसके एवज में उससे शुल्क वसूलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *