पटना : पूर्व सांसद और सजाफ्यता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सोमवार को राजद में शामिल हो गईं। राबड़ी आवास पर लवली और इनके बेटे चेतन आनंद ने राजद की सदस्यता ली। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव ने मां-बेटे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान लवली आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को रिहा करने का वादा कर धोखा दिया है। वर्तमान सरकार जुल्मी सरकार है। इसने आनंद मोहन समेत सभी बड़े नेताओं को जेल भेज दिया है। लवली ने कहा कि आरजेडी सभी 243 सीटों पर जीतेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
2015 में 500 वोटों से हारीं थीं
लवली आनंद पिछले विधानसभा चुनाव में शिवहर से प्रत्याशी थीं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम से लवली आनंद चुनावी मैदान में उतरीं थीं और महज 500 वोटों से हारीं थीं। इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि लवली पूरी ताकत के साथ पार्टी के काम करेंगीं। वो आरजेडी को मजबूत करेंगी।