पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई। बुधवार की सुबह पटना स्थित आरएमआरआई में नालंदा के सिलाव निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले मंगलवार को सीवान के चार युवक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बताया जाता है कि नालंदा के युवक का सैंपल राजगीर सदर अस्पताल से आरएमआरआई हॉस्पिटल भेजा गया था। वहीं, सीवान में पॉजिटिव मिले चार मरीजों में दो युवक मुंबई और दो दिल्ली से गांव आए थे। सीवान में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या पांच है।
सूबे में 15-23 मार्च के बीच 3258 लोग विदेश से आए
राज्य सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 15 से 23 मार्च के बीच बिहार में विदेश से करीब 3258 लोग आए हैं। इन सबकी जांच कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया जा चुका है। इधर, देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 1.50 लाख लोग बिहार आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि आने वाले हफ्तों में बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ने वाली है।