पटना : कोरोना वायरस अमेरिका में पूरी तरह से फैल चुका है। हर दिन सैकड़ों पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। जबकि दर्जनों लोगों की जान जा रही है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों को आने वाले खतरे से आगाह किया है। ट्रंप के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में अमेरिका में कोरोना का कहर काफी बढ़ेगा और एक अनुमान के मुताबिक करीब 2.5 लाख लोगों की जान जा सकती है। बता दें कि यह जानकारी ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
अब तक 4 हजार लोग मर चुके हैं
कोरोना के संक्रमण से अमेरिका में अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में केवल 700 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई। शनिवार तक यहां मरने वालों की संख्या करीब 2010 थी। गौरलतब है कि कोरोना का तीसरा स्टेज अमेरिका में चल रहा है।