ढाका से पटना लौटा कोरोना का संदिग्ध मरीज, प्रशासन ने घर को किया सील

पटना : कोरोना मरीजों की संख्या पटना में लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को पटना के वार्ड नंबर 34 में एक संदिग्ध मरीज, जिसके बाद प्रशासन ने उसके घर को सील कर दिया है। बताया जाता है कि वह बांग्लादेश की राजधानी ढांका से लौटा है। इससे पहले बाइपास स्थित खेमनीचक इलाके में कोरोना का एक पॉजिटिव मिल चुका है, जिससे इस इलाके के लोग दहशत में हैं। बता दें पटना में कोरोना के अब तक आधे दर्जन से अधिक मरीज मिल चुके हैं। इनमें एक महिला ठीक भी हुई है।

सीएम ने राहत कैंप खोलने को कहा
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश ने परदेस से आ रहे लोगों के लिए राहत कैंप खोलने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले मजूदरों के लिए पटना में राहत कैंप जो चलाए जा रहे हैं, जरूरत के अनुसार उनकी संख्या बढ़ाई जाए। अफसरों से कहा कि इसके लिए आप जनप्रतिनिधियों की मदद ले सकते हैं। इतना ही नहीं नीतीश ने पंजाब में फंसे बिहारियों के लिए वहां के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी बात की। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह बिहारियों की मदद करेंगे और कोई कमी नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *