पटना: जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है। चारों को कुल्हाड़ी से काटा गया है। घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की है। यहां हाट गम्हरिया क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों ने छह साल के बच्चे को भी काट डाला। इन चारों का शव गांव से कुछ दूरी पर खेत से बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में 26 वर्षीय ओनामुनी खंडाईत, इनकी पत्नी 22 वर्षीय मानी खंडाईत, 6 वर्षीय बेटा मुगरू खंडाईत और 22 वर्षीय भाई गोबरो खंडाईत शामिल हैं। सूचना मिलने पर एसपी अजय लिंडा समेत तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
सिरसा में दो बहनों पर एसिड अटैक
हरियाणा के सिरसा में दो युवकों ने विधवा समेत दो सगी बहनों पर एसिड फेंक दिया। कस्बा ऐलनाबाद में युवकों ने दोनों बहनों पर एसिड फेंका। इसमें एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। अस्पताल में दोनों इलाज चल रहा है। ऐलनाबाद के थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के कस्बा सादुलशहर की दो बहनों पर अटैक हुआ है। इसमें सुमन गंभीर रूप से झुलस गईं। जबकि सोनू बाल-बाल बच गई हैं। घटना के आरोप युवकों की तलाश जारी है। सोनू ने बताया कि वे अपनी बहन के साथ ऐलनाबाद में वार्ड 6 में घर जा रहीं थीं, तभी बिजली घर के पास बंटी सैनी और भरत सोनी ने उन पर तेजाब फेंक दिया। सोनू ने बताया कि उनकी बहन के पति की मौत हो चुकी है। उनके तीन बच्चे हैं।