हरियाणा सीएम के आवास को किसानों ने घेरा, धान खरीद शुरू नहीं किए जाने से आक्रोश

पटना : धान खरीद शुरू नहीं किए जाने से नाराज किसानों ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया। किसानों ने पुलिस बैरिकेड भी तोड़ दिए। इसके बाद किसान और पुलिस भिड़ गए। किसानों को रोकने के लिए पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बता दें हरियाणा में 10 अक्टूबर तक धान खरीद नहीं होने की घोषणा के बाद किसानों का गुस्सा भड़क उठा। किसान मुख्यमंत्री आवास के बार इकट्‌ठा हुए और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। करनाल में सीएम एमएल खट्‌टर के आवास के बाहर भारी संख्या में किसान जुटे हुए हैं। किसानों ने बीजेपी विधायकों के आवास और घरों का भी घेराव किया है। भाजपा विधायक असीम गोयल के आवास के बाहर किसान जमा हो गए हैं। किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

किसानों के खिलाफ केस वापस लेगी पंजाब सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को किसानों को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने आरपीएफ के चेयरमैन को पत्र लिखकर किसानों पर दर्ज केस को वापस लेने के लिए कहा है। किसान आंदोलन के दौरान रेलवे ट्रैक पर धरना देने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने केस दर्ज किया था, जिसे वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नू की मुलाकात हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि मैंने पीएम से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। पीएम ने मेरी बातों को ध्यान से सुनी और कहा कि वह भी इस समस्या का समाधान चाहते हैं और उस दिशा में काम भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *