पटना: सासाराम के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत ताराचंडी में दो दोस्तों के बीच मोबाइल के लेन-देन को हत्या की नौबत आ गई। एक दोस्त ने अपने दोस्त का गला रेत दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी मौके से भाग निकला। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल अभिषेक चंद्रवंशी डेहरी ऑन सोन के बाबूगंज मोहल्ले का निवासी है। अभिषेक अपने दोस्त के साथ ताराचंडी घूमने आया था। यहीं दोस्तों के बीच विवाद हुआ और तीन दोस्तों ने मिलकर अभिषेक की गर्दन रेतने की कोशिश की। अभिषेक की चीख सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उसकी जान बची। फिर ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
अभिषेक का गला रेतने वालों के आरोपियों की पहचान यासीन, आशिफ खान और संजू खान के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से संजू खान और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार है। गिरफ्तार संजू ने बताया कि मोबाइल के लेन-देन को लेकर अभिषेक का विवाद हुआ था। हम दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि अभिषेक की हत्या करने की हमने कोशिश की।
जमुई में जमीन विवाद गोली मारकर युवक की हत्या
जमुई जिले में जमीन विवाद में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। जबकि उसके भाई को बेरहमी से पीटा गया है। घटना सिकंदरा थानाक्षेत्र के बसैया गांव की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रदीप यादव के रूप में हुई है। उसके भाई अभिनंदन यादव का इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने गांव के ही संतोष यादव समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मृत प्रदीप की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि 5 साल पहले गांव के व्यक्ति से उनके पति ने 10 कट्टा जमीन खरीदी थी। तब से प्रदीप उस जमीन पर खेती कर रहे हैं। इसी जमीन को गांव के ही संतोष ने चार महीने पहले गलत तरीके से खरीद लिया। इसके बाद संतोष उस कब्जा करने लगा। दो महीने से वह लगातार अपने साथियों के साथ प्रदीप को डरा-धमका रहा था। शनिवार को उनकी पति दूध बेचकर घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही विषहरी स्थान के पास संतोष यादव, दशरथ यादव के बेटे और कारू यादव के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पति की हत्या कर दी।