पत्नी को मुखिया बनाने के लिए खुद के अपहरण का ड्रामा रचा, ऐसे उठा पर्दा

पटना: बिहार पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी और उनके परिजन हर हथकंडा अपना रहे हैं। ताजा मामला सीवान जिले का है। यहां बड़हड़िया प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी के पति ने अपने अपहरण का ड्रामा रचा। ताकि उसकी पत्नी चुनाव जीतकर मुखिया बन जाए। इस पंचायत का मुखिया पद आरक्षित है। फुलेश्वर यादव ने अपनी पत्नी फुलपति देवी को मुखिया पद में खड़ा किया है। शनिवार को फुलपति को नामांकन दाखिल करना था। इसी दिन सुबह में फुलेश्वर यादव ने परिजनों ने यह अफवाह फैली की उसका अपहरण हो गया है। अपराधी फुलेश्वर को उठाकर ले गए हैं। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ऐसी अफवाह फैली की फुलपति के प्रतिद्वंद्वियों ने उसके पति को अगवा कराया है। ताकि फुलपति चुनाव में खड़ा नहीं हो। सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंच गए और फुलेश्वर यादव की बरामदगी की गुहार लगाने लगे।

फोन ट्रेस करने पर सामने आई सच्चाई
पुलिस को फुलेश्वर यादव की बाइक गोरियाकोठी थानाक्षेत्र अंतर्गत अफराद मोड़ से बरामद हुई। ऐसे में पुलिस को लगा कि सच में फुलेश्वर अगवा हो गया। पुलिस ने छानबीन के क्रम में उसके फोन ट्रेस करावाया और सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने सख्ती से परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि फुलेश्वर पटना में अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। सीवान के जीबी नगर तरवाना थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि फुलेश्वर ने अपनी पत्नी को चुनाव जीतवाने के लिए यह सब किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *