पटना : पहले चरण के मतदान के दौरान भी प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला जारी है। लखीसराय में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया और जब मंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे तो उन्हें भी खदेड़ कर भगा दिया। मामला जिले के बालगुदर इलाके का है। जहां बूथ संख्या 115 और बूथ संख्या 115 ए के 1414 मतदाताओं में से किसी ने वोट नहीं डाला है। इसकी पुष्टि मजिस्ट्रेट भोला मंडल ने की है।
भोला ने कहा कि वोट डालने को लेकर ग्रामीणों से काफी अपील की गई, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में मध्य विद्यालय की जमीन पर गांव के बच्चे खेलते थे, लेकिन उसे सरकार ने घेर लिया है। सरकार उक्त जमीन पर संग्रहालय बनाने जा रही है। इससे जनप्रतिनिधि के प्रति लोगों में खास आक्रोश है।
रोहतास में भी वोट बहिष्कार
रोहतास जिले के नोखा में भी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। इलाके के प्राथमिक विद्यालय पिपरा के बूथ संख्या 45 में किसी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला है। यहां के लोगों में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं होने से नाराजगी है। मतदानकर्मियों ने बताया कि सुबह से मतदाताओं के इंतजार में हैं, लेकिन एक भी आदमी वोट डालने नहीं आया है। कुछ लोग आए तो बूथ घूमकर चले गए, वोट नहीं डालें। पीठासीन पदाधिकारी धनंजय मिश्र ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।