Delhi BJP MP Gautam Gambhir-Bihar Aaptak

‘आप’के मुफ्त बिजली-पानी के झांसे में आकर दिल्लीवालों ने भाजपा को वोट नहीं दिया: गंभीर

पटना। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जबसे राजनीति में आए हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। सत्ता पक्ष के खिलाफ हर-हमेशा कुछ न कुछ बोलकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फ्री में बिजली और पानी का आप (AAP) पार्टी द्वारा दिए गए झांसे में आ गए दिल्ली वाले और नतीजतन भाजपा सरकार को वोट नहीं दिया।

एक इंटरव्यू में भाजपा सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने कहा कि दिल्ली की जनता मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली के झांसे में आ गई। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली की जनता के बीच ‘फ्री’ का नैरेटिव बनाने में कामयाब रहे। कहा कि दुनिया में कोई भी चीज आपको मुफ्त में नहीं मिल सकती है। जिस राशि का इस्तेमाल दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करना था, उसको आपने मुफ्त बिजली और पानी के लिए खर्च किया। उन्होंने कहा कि इसी कारण दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया।

जब दिल्ली कोविड से कराह रही थी तो अरविंद केजरीवाल जी खुद आइसोलेट हो गए थे, जब दिल्ली पानी में डूब रही थी तो आप विपाश्यना चले जाते हैं, क्या दिल्ली की जनता ने आपको इसलिए उन्हें चुना था।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की प्रमुख सड़कें दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के पास आती हैं, सिर्फ छोटी सड़कें निगमों के पास हैं। ऐसे में जलजमाव के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताकर अरविंद केजरीवाल सिर्फ अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई जिम्मेदारी की बात आती है तो अरविंद केजरीवाल या तो केंद्र पर ठीकरा फोड़ देते हैं या निगमों को जिम्मेदार ठहरा देते हैं। उनकी खुद की जिम्मेदारी क्या है? भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि आपलोग एक बार मेरे संसदीय क्षेत्र में जाकर देख लीजिए, फिर देखिए हम अपने क्षेत्र में कैसे काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी को भी चाहिए कि पूरी दिल्ली में उसी तरह काम करें, ताकि लोगों का उनपर विश्वास बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *