UP CM Yogi Adityanath-Bihar Aaptak

जब योगी आदित्यनाथ के सामने बेरोजगारों ने पूछा-आर्मिया का भरतिया कहिया आई महाराज जी?

पटना। बिहार हो या यूपी, बंगाल हो या राजस्थान, बेरोजगारों की फौज हर राज्य में बढ़ती जा रही है। न सिर्फ राज्य सरकारें, बल्कि केंद्र सरकार भी बेरोजगारी से परेशान है और अपने-अपने अनुसार काम कर रही है। पर, बेरोजगारी ही इतनी है कि कुछ खास दिख नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों गोरखपुर के सर्वोदय किसान पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्हें युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि ए हो महाराज जी, आर्मिया का भरतिया कहिया आई।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें तमाम युवा सीएम के सामने नौकरी का मुद्दा उठाते दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि योगी इस पर कोई जवाब नहीं देते हैं और सीधा चले जाते हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh IAS Retd) ने ये वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो को आप गौर से देखेंगे तो दिखेगा कि सीएम योगी अफसरों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी दौरान आसपास खड़े तमाम नौजवान चिल्लाने लगते हैं। युवक योगी को देखते ही पूछने लगते हैं, ‘महाराज जी, भर्ती अभी तक नहीं आई है। आर्मी क भरतिया कहिया आई महाराज जी?’ हालांकि सीएम इन नौजवानों की बातों को अनसुनी कर आगे बढ़ जाते हैं।
इस वीडियो शेयर करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं, ‘योगी जी का अपने गृह जनपद में ये हाल? बेरोजगार युवकों के सवाल का सामना करने में डर लगता है महाराज? शायद गोदी मीडिया के रटे-रटाए सवालों का जवाब देने की आदत हो गई है। अब क्या इन छात्रों पर केस होगा? राजद्रोह लगेगा? या इन्हें गैंगस्टर घोषित कर इनका घर गिरा दिया जाएगा? युवा समझ चुका है कि डर के आगे जीत है। युवाशक्ति जिंदाबाद।’

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हालात कैसे हैं खुद देख लीजिये। सीएम के गोरखपुर दौरे के दौरान ही नौजवान भर्तियों को लेकर उनके सामने चीखने लगे। बेरोजगारी गंभीर समस्या है। दिल्ली में चार लाख नौकरी देकर नंबर वन होने के होर्डिंग लगाने से सच छुप नहीं जाता। टीवी चैनल और पेपर के विज्ञापन की जगह धरातल पर काम करिये।’ वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।

इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार संजीत नारायण मिश्र (Sanjeet Narayan Mishra) ने बेरोजगारों की ही लाइन को दोहराते हुए लिखा है, महाराज जी, भरतिया कहिया आई। वहीं, एस. कुमार सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘यूपी में 50 सीट भी बीजेपी की नहीं आएगी। 100 पार करना तो बहुत मुश्किल है। ब्राह्मण वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि अमर दुबे की पत्नी को जेल में डाला हुआ है।’ वहीं, यूजर राम किशोर शर्मा लिखते हैं, ‘गरीब लाचार बेरोजगार हो गए हैं और विरोध करना तो सबका अधिकार है। भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।’ यूपी की इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और उस पर कमेंट भी बहुत सारे आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *