पटना। आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार गोवा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बुधवार को उन्होंने अमित पालेकर को गोवा में AAP की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार बनाया। बता दें कि पेशे से वकील अमित भंडारी समाज से आते हैं, उनका वोट बैंक भी अच्छा खासा है।
अमित पालेकर गोवा में गोवा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। अरविंद केजरीवाल ने पणजी में बुधवार को ऐलान किया। पालेकर भंडारी समाज से हैं। पेशे से वकील हैं। उन्होंने पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब सीएम पद के लिए भगवंत मान के नाम का ऐलान किया था। बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। परिणाम 10 मार्च को आएगा।
गोवा में एक बहुत बड़ा समाज का हिस्सा है भंडारी समाज। 30-35 से लेकर 40 प्रतिशत लोग हैं। 1961 में गोवा आजाद हुआ था। तब से लेकर आज तक साठ साल में इस समाज से एक आदमी ढाई साल के लिए सीएम बना था।
अमित पालेकर के बारे में कहा जाता है कि कोविड काल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की। उन्होंने अपने पास से एक स्थानीय अस्पताल को 135 बेड डोनेट किए थे। अरविंद केजरीवाल ने कहा गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों से तंग आ गए हैं। नेताओं से तंग आ गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उस शख्स ने समाज के लिए बहुत कुछ काम किया है। गोवा की राजनीति को देखते हुए वह ईमानदार होगा।