यूपी: अखिलेश यादव भी लड़ेंगे चुनाव, योगी हैं गोरखपुर सदर से उम्मीदवार

पटना : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा और दिलचस्प होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने के बाद अब अखिलेश यादव भी मैदान में उतर गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश भी चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसकी घोषणा नहीं की है। मौजूद समय में वह आजमगढ़ सीट से सांसद हैं। अगर, वह विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो आजमगढ़ की संसदीय सीट से इस्तीफा देंगे। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार हैं।

मुलायम की छोटी बहू बीजेपी में शामिल
आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। बुधवार की सुबह वह दिल्ली पहुंच गई हैं। सुबह 10:30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला सकते हैं। बता दें अपर्णा यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। एक सप्ताह से इनका बीजेपी का थामन दामने की चर्चा है। माना जा रहा है कि लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी के टिकट पर अपर्णा चुनाव लड़ेंगी। यह अक्सर बीजेपी के समर्थन में बयान देती हैं। अपर्णा 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ी थीं। बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने अपर्णा को 63 हजार वोटों से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *