पटना : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मंदिर मुजफ्फरपुर में बनेगा। सचिन का सबसे बड़ा फैन सुधीर कुमार ने यह ऐलान किया है। सुधीर अपने गृह जिले मुजफ्फरपुर में अपने पैसों से सचिन तेंदुलकर का मंदिर बनवाएंगे। सुधीर के अनुसार 4 साल में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए वह कांटी के दामोदरपुर में जगह देख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद वह चाहेंगे उस मंदिर में पहला कदम खुद सचिन तेंदुलकर ही रखें। वह सचिन को सम्मान के साथ बुलावा भेजेंगे। सुधीर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सचिन मुजफ्फरपुर आएंगे।
एक्टर का मंदिर देख मिली प्रेरणा
सुधीर ने बताया कि क्रिकेट के भगवान का मंदिर बनाने की प्रेरणा, उन्हें एक्टर का मंदिर देखकर मिली। दक्षिण भारत में सुपरस्टार रजनीकांत का मंदिर है। कोलकाता में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का मंदिर है। ऐसे में सुधीर ने भी क्रिकेट के भगवान का मंदिर बनाने का सोचा। उन्होंने कहा कि मार्बल से सचिन की भव्य प्रतिमा बनवाई जाएगी। पूरा मंदिर परिसर भव्य बनाने का प्रयास रहेगा।
क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे सुधीर
फिलहाल सुधीर दो साल से क्रिकेट से दूर हैं। वह अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में ही समय बीता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण वह टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने नहीं जा पा रहे हैं।