गजब! पटना एम्स में बिना बेहोश किए महिला के ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

पटना : पटना एम्स में डॉक्टरों ने अद्‌भूत काम किया है। एम्स न्यूरो सर्जरी विभाग में ब्रेन ट्यूमर के तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन की खास बात है कि महिला मरीज को बिना बेहोश किए ही उसके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कर दिया गया। न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विकास चंद्र झा ने बताया कि पूर्णिया निवासी 45 वर्षीय महिला, जमुई के 20 वर्षीय युवक और पटना की 23 वर्षीय युवती के ब्रेन के हिस्सों में ट्यूमर था। इन्हें बिना बेहोश किए ही ट्यूमर का ऑपरेशन सफर रहा। डॉ. विकास चंद्र झा ने बताया कि ब्रेन के ऊपरी हिस्से की नस को पहने सुन्न किया गया। ताकि चीरा लगाने पर दर्द नहीं हो। ब्रेन के अंदर के नसों की अलग-अलग रंगों से र्कोडग की गई, इसे ट्रेक्टोग्राफी कहा जाता है। डॉक्टर के अनुसार इस आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन करने पर ब्रेन को कम से कम नुकसान होता है। मरीज की रिकवरी भी 12 से 24 घंटों में हो जाती है। इस तरीके से चंद अस्पतालों में ऑपरेशन होता है, जिसमें 40 हजार खर्च आता है। इस ऑपरेशन में डॉ. विकास चंद्र झा के साथ डॉ. नीरज, डॉ. शाहनवाज, डॉ. पूनम और डॉ. रजनीश का योगदान रहा।

देश में कोरोना के 41277 नए मरीज, 517 मौतें
देश में कोरोना के 41277 नए मरीज मिले हैं। जबकि 517 संक्रमितों की मौत हो गई। राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 42041 मरीज ठीक भी हुए हैं। केरल में चिंताजनक स्थिति है। वहां बीते 5 दिनों में संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त उछाल आया है। शनिवार को 16418 नए मरीज मिले। 114 संक्रमितों ने जान गंवा दी। वहीं, 13917 मरीज ठीक भी हुए।

8 राज्यों में सख्त पाबंदियां
आठ राज्यों में अब भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां कायम हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं। वहीं, 23 राज्यों में अब भी आंशिक बांदियां जारी ही हैं। इनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और गुजरात शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *