उत्तराखंड में फिर तबाही; बारिश से उत्तरकाशी में बच्ची समेत 3 लापता, अलर्ट जारी

पटना : उत्तराखंड में कुदरत ने फिर तबाही मचाई है। उत्तरकाशी में चार घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में तबाही मचा दी है। उत्तरकाशी मुख्यालय के पास मांडो गांव में बारिश से मांडो गदेरा उफान पर आ गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। एक बच्ची समेत तीन लोग लापता हैं। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इधर, भारी बारिश होने से भटवाड़ी ब्लॉक के कंकराड़ी, निरकोट, सिरोर में पानी भर गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि कंकराड़ी गांव में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

इलाके में पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम
मंडो गांव में भारी बारिश से मच रही तबाही की सूचना पर वहां एसडीएम, एसडीआरएम की टीम और पुलिस की टीम पहुंच गई है। जबकि कंकराड़ी गांव के लिए एनडीआरएफ और तहसीलदार रवाना हो चुके हैं। एसडीआरएफ ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है। घायलों में गणेश बहादुर, रविंद्र, रामबालक शामिल हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने अस्पताल प्रशासन को तमाम व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मांडो गांव में एक ही परिवार की दो महिला और एक बच्ची लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

21 और 22 को भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि सोमवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ में बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है। पहाड़ों पर कोहरा, मैदान में धुंध जैसा रहेगा। बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने, नदियों का जलस्तर बढ़ना और निचले इलाकों में जलजमाव होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी हल्की बारिश के आसार जताए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *