पटना : कोरोना को लेकर बिहार में दहशत के माहौल के बीच शनिवार को एक राहत की बात सामने आई। पटना निवासी कोरोना के दो मरीज ठीक हो गए हैं। दोनों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। कोरोना के दोनों मरीज पटना स्थित एनएमसीएच में भर्ती थे। इसमें एक पटना सिटी का रहने वाला है, जबकि दूसरा फुलवारीशरीफ का। गौरतलब है कि फुलवारीशरीफ निवासी युवक स्कॉटलैंड से आया था। दूसरा मरीज गुजरात के भावनगर से आया था।
बिहार आने वाले लोगों की अंतिम तिथि बताएं
देश भर से लोगों का बिहार आने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर प्रशासनिक महकमे के साथ आमलोगों में इस महामारी के फैलने की आशंका है। ऐसे में सूबे के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव और दिल्ली के कैबिनेट सचिव से बाहर से बिहार आने वाले लोगों के लिए अंतिम तिथि तय करने की मांग की है। बता दें बाहर से आ रहे लोगों को लेकर सरकार ने बिहार पुलिस को अलर्ट कर दिया है।