पटना : देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4000 से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। ऐसे में लोगों के मन में इंश्योरेंस कवर मिलने की चिंता थी। दूसरी ओर इंश्योरेंस कंपनियां भी कोरोना से मौत पर किसी तरह के पैसे देने से इंकार की तैयारी में थी। ऐसे में जीवन बीमा परिषद ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि कोरोना से मौत पर बीमा कंपनियों को पैसे देने होंगे। जीवन बीमा परिषद ने कहा कि कोविड-19 से मौत मामले में फोर्स मेजर लागू नहीं होगा।
ग्राहक अफवाहों से प्रभावित नहीं हों
जीवन बीमा परिषद ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाह से प्रभावित नहीं। अगर, लोगों ने जीवन बीमा करा रखा है तो निश्चित तौर पर बीमा के अनुसार उन्हें कोरोना से मौत पर पूरा लाभ मिलेगा।