पटना : पटना के हार्डिंग पार्क की जमीन पर नया रेलवे स्टेशन बनेगा। यहां से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके बाद पटना जंक्शन पर लोड काफी कम हो जाएगा। हार्डिंग पार्क की जमीन पर रेलवे स्टेशन बनाने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया है। दरअसल, रेलवे ने राज्य सरकार से यह जमीन मांगी थी। इसके बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया और अब कोर्ट ने इस जमीन पर नया रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला सुनाया है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार से जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही पूरी होने के बाद स्टेशन बनाने का काम शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अब मुंबई, चेन्नई और हावड़ा की तर्ज पर पटना में भी एक अलग से सब स्टेशन बनाया जाएगा। इस सब स्टेशन के बनने से पटना जंक्शन से खुलने वाली 50 से अधिक ट्रेनें हार्डिंग पार्क स्थित टर्मिनल से चलेंगी।
हार्डिंग पार्क स्टेशन पर बनेंगे चार प्लेटफॉर्म
रेल अधिकारियों के मुताबिक हार्डिंग पार्क की जमीन पर बनने वाले स्टेशन पर सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। यहां अप में दो और डाउन में दो सवारी ट्रेनें एक साथ खड़ी हो पाएंगी। इसके साथ ही मेमू ट्रेनों के चालने में इंजन बदलने की जरूरत नहीं होने से सिंगल लाइन पर ही आसानी से परिचालन हो सकेगी। नए स्टेशन के बनने के बाद पटना जंक्शन से सिर्फ गया के लिए सवारी ट्रेनें चलेंगी। राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि रेलवे और राज्य सरकार के बीच जमीन को लेकर समझौता हो गया है। 4 एकड़ से अधिक जमीन रेलवे को दी जा रही है। वहां पर पटना के लिए एक सब अर्बन रेलवे स्टेशन बनेगा। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने पिछले साल दायर एक याचिका पर सुनवाई कर जमीन ट्रांसफर की अनुमति दी है।